छपरा, फरवरी 19 -- परसा, एक संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रखंड के मातवर मनतुरा उच्च विद्यालय पचरुखी में किया गया है। इस शिविर में उच्च विधालय पचरुखी के अलावे माध्यमिक विद्यालय चाँदपुरा,मध्य विद्यालय बकसंडा कुआरी,मध्य विद्यालय पचरुखी एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय बनकेरवाभाव के स्काउट और गाइड के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। शिविर का उद्घाटन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत ही जरूरी है।स्काउटिंग शिक्षा बच्चों को स्वालंबन व अनुशासन के साथ साथ देश प्रेम की भावना का विकास करता हैं।स्काउट गाईड के जिला संगठन आयुक्त अमन राज ने बताया कि स्काउट गाइड से बच्चों में शारीरिक,मानसिक और नैतिक विकास होता है।उन्होंने बता...