मैनपुरी, अगस्त 28 -- शहर के आगरा रोड स्थित रासी ग्लोबल स्कूल में स्काउट एवं गाइड शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या डा. रिचा मिश्रा की मौजूदगी में विद्यार्थियों को अनुशासन, सेवा भावना, टीम वर्क और नेतृत्व कौशल से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थियों ने ड्रिल अभ्यास, गांठ बनाना, प्राथमिक उपचार, खेलकूद व देशभक्ति गीतों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्काउट गाइड प्रशिक्षक मोहम्मद शमीम, प्रशिक्षिका खुशनुमा ने कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और स्काउट प्रार्थना से की। विद्यार्थियों को स्काउट एवं गाइड संगठन की परंपराओं, नियमों और आदर्श वाक्यों से परिचित कराया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि स्काउटिंग केवल एक गतिविधि नहीं बल्कि जीवन जीने की एक कला है, जो व्यक्ति को सच्चा नागरिक और जिम्मेदार इंसान बनने की प्रेरणा देती है। विद्य...