हाथरस, नवम्बर 30 -- सादाबाद। श्री मोहन लाल आदर्श इंटर कॉलेज, सलेमपुर रोड, सादाबाद में शनिवार को स्काउट एवं गाइड कैम्प का सफल आयोजन किया गया। शिविर का निरीक्षण कॉलेज के प्रबंधक डॉ. रमेश चंद्र उपाध्याय एवं पवन कुमार उपाध्याय ने किया। उप-प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा तथा स्काउट एंड गाइड कैम्प के प्रभारी भवानी शंकर शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यार्थियों को स्काउट एवं गाइड का इतिहास, उद्देश्य तथा अनुशासन का महत्व विस्तार से बताया। गाइड प्रभारी अनुराग गुप्ता ने बच्चियों को सीखने की कला, टीम भावना तथा गाइडिंग के मूल्य समझाए। स्काउट गाइड ट्रेनर विकास कुमार ने प्रशिक्षण दिलाया, जिसमें विवेक कुमार एवं सूरज कुमार ने सहयोग प्रदान किया। पवन कुमार उपाध्याय ने विद्यार्थियों की टेंट व्यवस्था, पाक-कला (खाना बनाने की प्रक्रिया) के बारे में बता...