सहारनपुर, नवम्बर 15 -- इस्लामिया डिग्री कालेज में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर शनिवार को संपन्न हुआ। इस दौरान शिविर में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण लिया। भारत स्काउट्स गाइड एसोसिएशन के सचिव डा. मनोज सिंधी ने स्काउट गाइड के महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। कालेज प्राचार्य डा. वकील अहमद ने कहा कि यह शिविर अनुशासन, सेवा भाव और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देते है। शिविर में दल नायक बबलू कुमार और शगुफ्ता ने विद्यार्थियों को बिना माचिस के आग जलाना, टेंट लगाना, प्रतिज्ञा, नियम, सेल्यूट, गांठ बंधन समेत विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया। विभागाध्यक्ष डा. फखरुद्दीन, प्रवीण यादव, वंदना, मुजम्मिल कमर, सुमित कुमार, डा. वाजिद खा...