सुल्तानपुर, मार्च 4 -- रामबरन महाविद्यालय में स्काउट-गाइड शिविर, प्रशिक्षुओं को विशेष प्रशिक्षण। मोतिगरपुर, संवाददाता रामबरन महाविद्यालय बिभारपुर में सात दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर के तीसरे दिन डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षुओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। जिला संगठन आयुक्त गौरव सिंह ने प्रशिक्षुओं को ड्रिल, मार्च पास्ट, ध्वज शिष्टाचार, संगठन, गांठबंधन, प्राथमिक सहायता, हस्तकला, खोज के चिन्ह और मैपिंग का व्यावहारिक ज्ञान कराया। प्रशिक्षु सुचिता सिंह, शिल्पा सिंह, नीलम यादव, मधु पांडेय और श्रेया वर्मा ने सड़क सुरक्षा पर आधारित एकांकी प्रस्तुत कर लोगों को सुरक्षित चलने का संदेश दिया। नाटक के माध्यम से सड़क नियमों के पालन की अहमियत को रेखांकित किया गया। सोमवार को शिविर में प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षुओं का कर्म ही सेवा है और इसे धर्म क...