संभल, नवम्बर 5 -- संभल। मोहल्ला हनुमान गढ़ी के जगदीश शरण सर्राफ सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का मंगलवार को समारोह पूर्वक समापन किया। शिविर में टोली संख्या चार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिविर में संगीता भार्गव गाइड कमीश्नर के द्वारा कैंप का निरीक्षण किया। जिसमें छात्र/छात्राओं ने टेन्ट बनाकर रहना, खाना बनाना समन्वय की भावना से टोली में रहना, स्काउट ताल/सीटी बजाना आदि विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में 16 टोलियों ने भाग लिया। जिसमें की टोली संख्या 4 ने प्रथम, टोली संख्या 3 ने द्वितीय तथा टोली संख्या 2 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला संगठन आयुक्त गाइड मीनू सिंह एवं स्काउट गाइड प्रशिक्षु भावना, सुनील कुमार, डा. वीरेश कुमार, राजश्री अग्रवाल, शिवम यादव, प्रधानाचार्य वीरपाल सि...