बुलंदशहर, फरवरी 23 -- सिकंदराबाद। जेएस कॉलेज में चल रहे स्काउट गाइड शिविर का विधिवत समापन हो गया। इस अवसर पर वर्ल्ड स्काउटिंग के जनक सर लॉर्ड बैडेन पावेल की जयंती मनाई गई।शुभारंभ प्राचार्या प्रो. स्वप्ना उप्रेती ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर एवं लॉर्ड बैडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविर में फूड प्लाजा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों का प्रदर्शन किया। शिविर के समापन पर कैंप फायर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न टोलियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।शिविर के अंतिम सत्र में दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदुस्तान स्काउट गाइड के स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर सुरेंद्र आर्य ने सभी रोवर्स और रेंजर्स को स्काउटिंग ...