रामपुर, जनवरी 28 -- मंगलवार को शाहबाद-बिलारी रोड स्थित शहीद भगत सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज भारत स्काउट एवं गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य भुवनेश कुमार ने स्काउट आंदोलन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जीवन जीने की कला सिखाती है और यह एक सामाजिक संस्था के रूप में बच्चों में अनुशासन, सेवा और नेतृत्व की भावना विकसित करती है। प्रशिक्षण शिविर में रामपुर से आए जिला संगठन आयुक्त जीतू कुमार ने छात्राओं को झंडा बांधने की विधि, स्काउट प्रार्थना, झंडा गीत, प्रतिज्ञा, नियम तथा टोली गठन की विधि की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्काउट-गाइड गतिविधियों के महत्व पर भी जोर दिया।इस अवसर पर प्रेम शंकर, गुड्डू, राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...