संतकबीरनगर, अगस्त 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पीबी गर्ल्स इण्टर कॉलेज खलीलाबाद में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप के दूसरे दिन छात्राओं को विपरीत स्थिति में जीवन जीने के कला का प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप 18 अगस्त से 20 अगस्त तक आयोजित किया गया है। कैंप के दूसरे दिन मंगलवार को बच्चों को गाइड प्रार्थना, मार्च पास्ट व झंडा फहराना सिखाया गया। उन्होंने स्काउट गाइड की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि गाइड्स हर परिस्थिति का सामना करने लिए सदैव तैयार रहती हैं। कैंप में शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। स्काउट और गाइड कैंप के आयोजन से छात्र-छात्राओं में एक शानदार अनुभव होता है, जो उन्हें न केवल व्यावहारिक कौशल सिखाता है...