मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- आरपी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्योड़ारा में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के समापन समारोह के मौके पर स्काउट गाइड ने तंबू का निर्माण किया और व्यंजन भी बनाएं। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने स्काउट गाइड के तंबू का निरीक्षण किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। बताया की सेवा करके ही समझ में अपनी पहचान बनाई जा सकती है। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने स्काउट ट्रेनर अक्षत शर्मा शुभम सैनी को सम्मानित किया। इस मौके पर स्काउट शिक्षक बलवंत सिंह, स्काउट गाइड शिक्षिका पूजा यादव ने शिविर में सहयोग दिया। संचालन हरिशंकर शर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...