अंबेडकर नगर, अक्टूबर 27 -- टांडा, संवाददाता। बुनकर नगरी टांडा के फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में स्काउट छात्राओं का जनपद स्तरीय पांच दिवसीय तृतीय सोपान स्काउट-गाइड प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का शुभारंभ सोमवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट गाइड की छात्राओं ने ईश्वर वंदना एवं स्वागत गीत से किया। शिविर के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक हाजी रसूल अहमद रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि उनके विद्यालय में इस तरह का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होना विद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है। उन्होंने छात्राओं को स्काउट गाइड की भावना से प्रेरणा लेते हुए समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रसर होने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्या नूरजहां सिद्दीकी ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण विद्यार्थियों में न...