संभल, फरवरी 14 -- कृष्णमुरारी मनोरमा अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष नरेश चंद्र वार्ष्णेय ने स्काउट गाइड द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चे अनुशासित होते हैं। विशिष्ट अतिथि अवनेश सर्राफ नानू ने बच्चों की इस कला की प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र मोहन और निर्णायक मंडल के डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद होने वाले तृतीय सोपान राज्य पुरस्कार, राष्ट्रपति पुरस्कार तक अपने यहां के बच्चों को ले जाने का प्रयास करेंगे। वरिष्ठ प्रशिक्षिक प्रिंस शर्मा ने बच्चों को तीसरे दिन स्काउट गाइड का टेंट निर्माण, गैजेट्स निर्माण, गांठे बांधना, पाक विद्या आदि की जानकारी दी। इस दौरान शिशु मंदिर के प्रध...