मोतिहारी, जुलाई 4 -- बंजरिया, एसं। विद्यालयों में स्काउट गाइड क्रियाशील करने के उद्देश्य से राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर उर्दू में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 260 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण की समाप्ति पर बुधवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीत से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला परिषद सदस्य ई. तौसीफुर्रहमान ने कहा कि स्काउटिंग छात्रों के मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास से युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने का अभियान है। इस प्रशिक्षण के जरिए छात्र-छात्राओं को अनुशासित बनाने का अवसर मिलता है। वहीं डा. अकील अहमद ने छात्रों को स्काउटिंग गाइडिंग के नियम, प्रतिबद्धता और इसके मुख्य उद्देश्य की विस्तृ...