हाजीपुर, फरवरी 25 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र भारत स्काउट एवं गाइड वैशाली इकाई की ओर से उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर पटेरा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चांदसराय एवं उच्च विद्यालय करताहां में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण में स्काउटिंग गाइडिंग के मूल सिद्धांत को स्कूली छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाता है, बल्कि उनमें जिम्मेदारी और कर्तव्यपरायणता की भावना भी विकसित करता है। शिविर का उद्देश्य युवाओं को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बनाना है, ताकि वे भविष्य में समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें। ग...