हाजीपुर, नवम्बर 17 -- हाजीपुर, संवाद सूत्र जवाहर नवोदय विद्यालय वफापुर शर्मा में भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली की ओर से आयोजित द्वितीय सोपान स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को प्रशिक्षणरत स्काउट एवं गाइड को विभिन्न उपयोगी विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में उपस्थित प्रशिक्षुओं को टेंट निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, बाल विवाह उन्मूलन, तथा पर्यावरण स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान किया गया। प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत टेंट बनाना सिखाने से हुई, जिसमें प्रशिक्षकों ने बच्चों को कठिन परिस्थितियों में तंबू लगाने के आवश्यक चरण, सामग्री और सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद प्राथमिक चिकित्सा सत्र में बच्चों को चोट लगने, बेहोशी, जलने, सांप के काटने जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए त...