सीतापुर, दिसम्बर 26 -- महमूदाबाद, संवाददाता। मां संकटा देवी धाम के सत्संग भवन में गुरुवार से स्काउट गाइड प्रशिक्षकों का सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ है। पहले दिन पांच जनपदों लखनऊ, झांसी, हरदोई, बाराबंकी व सीतापुर के 85 प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने ध्वज शिष्टाचार से की। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड चरित्र निर्माण, आत्मनिर्भरता, अनुशासन और निस्वार्थ सेवा की भावना को बढ़ावा देता है। शिविर, साहसिक गतिविधियों और प्राथमिक चिकित्सा के माध्यम से कौशल सिखाकर युवाओं को एक जिम्मेदार नागरिक बनाता है। यह युवाओं में ईमानदारी, जिम्मेदारी, और समयबद्धता जैसे गुणों का विकास करता है। पहले दिन प्रशिक्षार्थियों के पंजीकरण के साथ-साथ टोली निर्माण की गतिविधियां सम्पन्न हुई। इस दौरान...