शामली, दिसम्बर 4 -- प्रादेशिक मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनपद शामली के जिला मुख्यालय स्काउट-गाइड राजकीय इंटर कॉलेज लिलौन में प्रगतिशील प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रवेश एवं प्रथम सोपान का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो गया। शिविर का शुभारंभ डीआईओएस लक्ष्मी ऐश्वर्या जैसवाल ने ध्वजारोहण कर किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यायुक्त व सीडीआें विनय कुमार तिवारी के निर्देशन में किया गया। उद्घाटन अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य अमित चौरसिया, प्रधानाचार्य विनोद वर्मा, पूजा मलिक तथा जिला सचिव डॉ. हीरा सिंह उपस्थित रहे। प्रशिक्षण शिविर का संचालन संयुक्त रूप से जिला संगठन आयुक्त, गाइड गीता रानी एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त, गाइड गायत्री देवी द्वारा किया गया। शिविर में स्काउट-गाइड के इतिहास, प्रार्थना, झंडा गीत, प्रतिज्ञा...