अमरोहा, नवम्बर 6 -- गजरौला। भारत स्काउट और गाइड अमरोहा द्वारा गंगा मेला तिगरी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क समाज सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के अंतर्गत खोए-पाए बच्चों, महिलाओं, वृद्धों एवं अशक्तजनों की सहायता के लिए सूचना, सहायता एवं खोया-पाया केंद्र का संचालन किया गया। शिविर में जिले के 28 विद्यालयों के कुल 452 स्काउट्स ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया। स्काउट्स ने मेले की यातायात व्यवस्था, स्वच्छता कार्य एवं खोए हुए बच्चों, महिलाओं तथा वृद्धजनों को उनके परिजनों से मिलाने में उत्कृष्ट भूमिका निभाई। 30 अक्तूबर से बुधवार तक चले शिविर के दौरान स्काउट्स ने कुल 651 व्यक्तियों (बच्चे, महिलाएं एवं वृद्धजन) को उनके परिजनों से मिलाने में सफलता प्राप्त की। एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, शिक्षक विधायक डा.हरि सिंह ढिल...