हाथरस, जुलाई 22 -- सासनी, संवाददाता । भारतीय त्यौहारों के तहत पवित्र माह सावन में कांवड़ियों द्वारा गंगाजल लाकर शिवलिंग का स्नान कराया जा रहा है। जनपद से हजारों कांवड़िया प्रतिदिन गंगाजल लेकर पैदल अपने-अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं और भगवान भोलेनाथ प्रतीक शिवलिंग की तरह बढ़ रहे है। उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने हेतु कविता पांडे सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अलीगढ़ मंडल के मार्गदर्शन में सासनी के स्काउट गाइड द्वारा समामई में कांवडिया सेवा शिविर लगाया गया। सोमवार को लगाए गये शिविर में जिला संगठन आयुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला स्काउट मास्टर डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, स्काउट मास्टर दीपक कुमार शर्मा, गाइड कैप्टन डॉ. सतना एवं स्काउट गाइड रोशनी, पवित्रा, सेजल गौतम, राधिका, कृष्णा, भुवनेश प्रताप सिंह, आयुष, रचित कुमार, हर्ष, कुलदीप एवं चिंटू कुमार द्वारा ...