रांची, जून 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। भारत स्काउट गाइड झारखंड राज्य की ओर से जगन्नाथपुर में रथ यात्रा के अवसर पर शुक्रवार को एक दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भारत स्काउट और गाइड के प्रशासक अनिल कुमार सिंह ने किया। स्काउट गाइड को आईडी कार्ड पहनाकर उन्हें वॉलंटियर के रूप में मेला में सहयोग करने की अपील की। डॉन बॉस्को उच्च विद्यालय, प्रकाश उच्च विद्यालय, लिटिल एंजेल्स स्कूल पुंदाग के स्काउट गाइड के साथ खूंटी, चतरा सिमडेगा, गढ़वा से रोवर रेंजर ने भाग लिया। वॉलंटियरों ने भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, मंदिर प्रांगण की साफ सफाई, प्राथमिक उपचार में सहयोगी की भूमिका निभाई। शिविर का संचालन राज्य कार्यालय प्रभारी सह जिला संगठन आयुक्त दिलीप कुमार, मंजू कुमारी ने किया। इस मौके पर मो शाकिर अंसारी, दीपक यादव, राम रतन महतो आद...