अररिया, अगस्त 15 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के बैनर तले गुरुवार को स्थानीय प्लस-टू ली अकादमी स्थित खेल ग्राउंड से हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई, जो खेल मैदान से निकलकर राजेंद्र चौक, छुआपट्टी,सदर रोड,स्टेशन चौक, गोदना ठाकुरबाड़ी होते हुए खेल मैदान में आकर संपन्न हुई। इस तिरंगा जागरूकता प्रभात फेरी को भारत स्काउट और गाइड के संयुक्त राज्य सचिव सह जिला संगठन आयुक्त स्काउट अररिया बैजनाथ प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर स्काउट मास्टर मो. शाहिद आलम, दीपक कुमार ठाकुर, प्रेम कुमार के साथ राज्य पुरस्कार से सम्मानित मो.सबदुल एवं स्काउट अंश कुमार,विशाल कुमार,रमजानी,अजय कुमार, आदित्य, गाइड ज्योति कुमारी, सिमरन कुमार...