प्रयागराज, मई 12 -- भीषण गर्मी के बीच सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट और गाइड व सूबेदारगंज यूनिट के सदस्यों ने जल सेवा की। प्रयागराज जंक्शन पर ट्रैक पर कार्य कर रहे रेल पथ अनुरक्षण कर्मियों और यात्रियों को ठंडा पानी व शर्बत वितरित किया। कार्यक्रम में आयुषि भट्टनागर वाइस प्रेसिडेंट (गाइड) ने नेतृत्व करते हुए जल वितरण किया और सभी को ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उनके साथ मंजू जोशी राज्य संगठन आयुक्त (गाइड), अभिषेक कुमार, मनोज कुमार, धीरेन्द्र कुमार पटेल सहित करीब 30 स्काउट-गाइड सदस्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...