संतकबीरनगर, अप्रैल 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद में स्काउट गाइड ने पहलगाम में आतंकी हमलों के मृतकों की याद में कैंडिल मार्च निकाल। दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के स्काउट और गाइड ने स्काउट भवन पुरानी तहसील से कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान आतंकवाद मुर्दाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगाते हुए आजाद चौक तक पहुंचे। शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर कैंडिल जलाकर दो मिनट का मौन रख पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया। कैंडिल मार्च में यातायात निरीक्षक परमहंस यादव और उनके साथियों का योगदानभीसराहनीयरहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...