बदायूं, दिसम्बर 27 -- बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को डा.शाहबुद्दीन अली ने ध्वजारोहण कर शुभांरभ किया। उन्होंने छात्राओं को रोवर्स-रेंजर्स के माध्यम से आत्मनिर्भरता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सभी प्रशिक्षार्थियों को स्काउट आंदोलन के संस्थापक लॉर्ड बेडन पावेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। शिविर में मोहम्मद असरार अहमद द्वारा छात्र-छात्राओं को बीपी का परिचय, स्काउट-गाइड ध्वज, प्रतिज्ञा, रोवर्स-रेंजर्स के नियमों तथा टेंट पिचिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विशाल महर, सुभाष बाबू, अब्दुल रईस खान, प्रदीप कुमार, सूरजपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...