रामपुर, दिसम्बर 23 -- पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या टांडा कम्पोजिट में मंगलवार को आयोजित स्काउट गाइड के कैम्प में छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की गांठे लगाना, स्काउट प्रतिज्ञा, स्काउट के नियम और टेंट बनाना सिखाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा निरीक्षण के दौरान कक्षा आठ की प्रथम टोली को पुरस्कृत किया गया। शनिवार को स्काउट, गाइड के शिविर का समापन के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि सोमपाल सिंह द्वारा बताया गया कि स्काउट और गाइड अनुशासित रहकर किसी भी परिस्थिति में दूसरों की सहायता करने के लिए हर समय तैयार रहता है। वह मन वचन और कम से शुद्ध रहकर सच्ची निष्ठा से कर्तव्य पूरा करता है। विद्यालय में स्काउट एवं गाइड ने टेंट लगाए, बिना बर्तन के कैसे भोजन बनाया जाना सीखा। इतना ही नहीं गांठे बांधना भी बताता गया। अध्यापक डाक्टर राजवीर सिंह द्वा...