चंदौली, दिसम्बर 26 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज में ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट गाइड की ओर से जिला रैली के तीसरे दिन शुक्रवार को स्काउट गाइड के विभिन्न ग्रुपों की ओर से ध्वज शिष्टाचार के बाद, शिविर निरीक्षण, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, बैकवुड्स मैंन कुकिंग फैंसी ड्रेस एवं माइम शो प्रतियोगिता आयोजित की गई। शिविर के दौरान क्लैप प्रोजेक्ट का भी आयोजन किया गया। जिसमें अमरेंद्र कुमार पूर्व प्राचार्य रेलवे इंटर कॉलेज ने संबोधित किया। कहा क्लाइमेट लीडर एक्शन प्रोजेक्ट एक वैश्विक पहल है जो छात्रों और शिक्षकों को जलवायु परिवर्तन के बारे में सिखाने और इसके समाधान के लिए काम करने के लिए जोड़ती है, जिससे वे अपने समुदायों में वास्तविक बदलाव ला सकें, जिसमें जलवायु कार्रवाई, नवीकरणीय ऊर्जा, अपशिष्ट प्रबंधन और टिकाऊ जीवनशैली जै...