साहिबगंज, नवम्बर 21 -- साहिबगंज। भारत स्काउट और गाइड की 75 वीं वर्षगांठ पर 19 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी ग्रैंड फाइनल डायमंड जुबली समारोह का आयोजन 23 से 29 नवम्बर को होगा। यह लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित होगा। इसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे । समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शामिल होंगी। राष्ट्रीय जम्बूरी में जिला से भारत स्काउट व गाइड के सदस्य भी शामिल होंगे। जिला संगठन आयुक्त उमा शंकर सिंह के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम में 12 गाइड व एक गाइडर शामिल होंगे। इसके लिए गाइड व गाइडर आगामी 21 नवम्बर को आनंद विहार एक्सप्रेस से रवाना होंगे। उधर, जम्बूरी को लेकर यहां के स्काउट व गाइड निरंतर तैयारी में जुटे थे। इस दौरान यहां की टीम की ओर परेड, पायोनरिंग, कैम्प क्राफ्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किया जायेगा उस...