प्रयागराज, अप्रैल 25 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के प्रदेश मुख्य आयुक्त प्रभात कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह को प्रयागराज का मुख्य आयुक्त बनाया गया है। इस उपलब्धि पर डीआईओएस कार्यालय में गुरुवार को पीएन सिंह का अभिनंदन किया गया। भारत स्काउट एवं गाइड स्कूल के प्रबंधक कुबेर सिंह ने प्रमाण पत्र देकर तथा जिला सचिव कमलेश द्विवेदी, जिला कमिश्नर गाइड डॉ. आकांक्षा केसरी, नोडल सुरेंद्र प्रताप सिंह व तीर्थराज पटेल ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया। नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्त ने सभी नोडल व स्काउट मास्टर /गाइड कैप्टन की समीक्षा बैठक की और शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कैलेंडर बनाकर सभी गतिविधियां कराने के निर्देश दिए। उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी की प्रशंसा की और डॉ. आकांक्षा केसरी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, तीर्थराज ...