संभल, फरवरी 23 -- एबीसी मांटेसरी स्कूल में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में संचालिका संगीता भार्गव ने बताया कि आज के दिन लॉर्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान स्टाफ व बच्चों ने केक काटा। लार्ड बेडेन पावेल को स्काउटिंग का जनक भी माना जाता है। इस दिन को विश्व चिंतन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। स्काउटिंग के ज़रिए युवाओं के व्यक्तित्व में छिपे गुणों को विकसित किया जाता है। इस तरह बचपन से ही युवाओं में कुशलता और प्रभावी गुणों का बीजारोपण किया जाता है। कार्यक्रम में नेहा, मीनू, शालू, निशा, सोनल, सरिता, रूपाली, शिल्पा, पारुल, स्वेता, नीरज, मंतशा, सोनाली, दीक्षा, सिल्की, प्रिया, दिया, अर्शी, रक्षा, आयुषी, दीपा, सुबिका, गौरी, ज्योति, हुमा आदि अध्यापिकाओं ने सहयेाग किया। वहीं एनकेबीएमजी कालेज में लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन मनाया गया...