अंबेडकर नगर, सितम्बर 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड जनपद के तत्वावधान में सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर में आयोजित बेसिक कोर्स फॉर स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर के दौरान पैदल हाइक (आउट डोर) पर निकले और बिना बर्तन का भोजन और टेंट बनाया। शाम को कैंप फायर का आयोजन किया गया। जिसमें गीत संगीत की फुहार से सभी मंत्र मुग्ध हो गए। जिला मुख्य आयुक्त डॉ तारा वर्मा के कुशल निर्देशन में शिविर में स्काउट-गाइड को विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्रों में स्काउटिंग के आधारभूत सिद्धांत एवं विधियां, बच्चों को आयु वर्गानुसार प्रगतिशील प्रशिक्षण, प्रतिज्ञा व नियम, ध्वज शिष्टाचार, प्राथमिक उपचार, स्काउट आंदोलन का इतिहास, कार्यक्रम योजना, सीटी के सिग्नल जैसे महत्वपूर्ण विषय सम्मिलित रहे। सहायक प्रदेशिक स...