बक्सर, अगस्त 30 -- फोटो संख्या-23, कैप्सन- शनिवार को हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेते अधिकारी व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। नगर के आईटीआई मैदान स्थित जिला नियोजनालय के प्रांगण में शनिवार को हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड के जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीनियर डिप्टी डायरेक्टर आदित्य कुमार ने की। इस दौरान स्कूली बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उन्हें अनुशासन और स्काडट गाइड के क्रियाकलापों का समुचित ढंग से प्रशिक्षण देने पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान बीते दिनों किला मैदान में आयोजित पीटी परेड में प्रतिभाग किए बच्चों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक में राज्य संगठन के संयुक्त सचिव अरूण कुमार, जिला संगठन आयुक्त परशुराम यादव, जिला मुख्य आयुक्त अजय कुमार, सभापति...