देवरिया, अप्रैल 30 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। डीआरएम वाराणसी के निर्देश पर स्काउट गाइड की टीम ने मंगलवार को यात्रियों को पानी पिलाया। यात्रियों ने स्काउट गाइड के इस पहल की सराहना की। भटनी रेलवे स्टेशन पर इसकी शुरुआत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ वाराणसी द्वारा इसकी शुरुआत की गयी। हर साल गर्मी के मौसम में स्काउट गाइड की टीम प्रमुख रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सेवा के लिए ठंडा पानी पिलाकर यात्रियों की प्यास बुझाते हैं। डीआरएम वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अनुभव पाठक के निर्देश पर ग्रीष्मकालीन सेवा शिविर की शुरुआत की गयी। स्टेशन पर पहुंचने वाली करीब छह से अधिक ट्रेन के जनरल कोच के यात्रियों को जय प्रकाश नारायण ग्रुप भटनी ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में भटनी स्टेशन पर रंजय खरवार के नेतृत्व मे...