मेरठ, जुलाई 12 -- दौराला,संवाददाता। लावड़ स्थित राष्ट्रीय कन्या इंटर कालेज की स्काउट गाइड की छात्राओं ने शनिवार को छबील लगाकर राहगीरों को शरबत वितरित किया। प्रधानाचार्या सुनीता भारती ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते लोग बेहद परेशान हैं। गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से स्काउट गाइड की छात्राओं ने कालेज गेट पर छबील लगाकर दौराला-मसूरी मार्ग से गुजर रहे राहगीरों को शर्बत पिलाया। गर्मी में शीतल शर्बत पीकर राहगीरों ने राहत की सांस ली। इस दौरान बीना कंसल, ममता कश्यप, कौशल रानी आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...