हरिद्वार, मई 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शनिवार को आयोजित जनपद के तृतीय सोपान प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक गढ़वाल मंडल पौड़ी कंचन देवराड़ी ने कहा कि स्काउट गाइड का मूल उद्देश्य ही सेवा भाव है। इस संस्था से जुड़ने पर बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, इसीलिए प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय में स्काउटिंग गाइडिंग को अनिवार्य किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार जनपद में स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधि प्रत्येक विद्यालय में संचालित हो रही है। जिससे बच्चों में अनुशासन के साथ-साथ संस्कारी शिक्षा को भी बढ़ावा मिल रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आशुतोष भंडारी ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियों में शामिल होने से बच्चों में स्वावलंबन क...