पाकुड़, मार्च 8 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। नवोदय विद्यालय सीलमपुर में गुरुवार को तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सहायक राज्य संगठन आयुक्त उमा शंकर सिंह ने कहा कि स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है। देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। हम आपातकाल में कैसे रहें, सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है। बताया कि प्रशिक्षण के दौरान गाइड को स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, राष्ट्रगान, स्काउट ध्वज, राष्ट्रीय ध्वज, ताली बजाना, गांठ बांधना, प्राथमिक चिकित्सा, खोज चिन्ह, टोली गठन प्रणाली, स्काउट गाइड का इतिहास के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रचाय अवधेश कुमार, अंजन कुमारी, गाइड कैप्टन विश्वनाथ दास के अलावे अन्...