अमरोहा, सितम्बर 21 -- अब्दुल वाहिद खान फैज-ए-आम इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षक मंजीता सिंह के नेतृत्व व विद्यालय कोर्डिनेटर मोहम्मद फहीम व फरहत अली के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। समापन उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा.जीपी सिंह ने कैंपों का निरीक्षण कर किया। प्रधानाचार्य खुर्शीद अनवर खान ने स्काउट और गाइड को बताया की आपदा के समय किस तरह से निश्चित संसाधनों में मनुष्य को अपना जीवन यापन करना चाहिए। किस तरह से विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन करना चाहिए। इस दौरान दानिश हबीब खान, फरहत अली, डा.अहमद उरूज, यकीनुर रहमान खान, जकरिया खान, मोहम्मद शाहिद खान, मोहम्मद शाकिर, अल अराफ मश्हूद, ...