इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- ऊसराहार। पी एम श्री समथर उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं बकौली कम्पोजिट में स्काउट गाइड शिविर के तृतीय दिवस समापन पर बच्चों ने टेंट निर्माण किया। बिना बर्तन के भोजन बनाने के प्रशिक्षण द्वारा बच्चों ने आपदा प्रबंधन के विषय में प्राथमिक चिकित्सा एवं स्टेचर निर्माण एवं गैजेट्स और विभिन्न प्रकार की गांठे बंधन, दिशा ज्ञान, मीनार, कंपास आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने सेवा और सहयोग की भावना के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। ब्लाक स्काउट मास्टर अवनीश दुबे ने बच्चों को टेंट पिचिंग, गैजेट्स, गांठे बंधन, ध्वज, शिष्टाचार के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। स्काउट मास्टर आकाश गर्ग, प्रदीप चौहान, बृजेश गुप्ता, विनायक पाण्डेय एवं नेहा सोनी ने प्राथमिक चिकित्सा, बीपी 6, कलर पार्टी, दिशा ज्ञान के संबंध में जानकारी...