हाथरस, अगस्त 31 -- उ.प्र भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था हाथरस के तत्वाधान में जिला मुख्यआयुक्त /जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश के निर्देशन में जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई । जिसमें जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित हुए। सर्वप्रथम स्काउट गाइड प्रार्थना एवं स्व परिचय के साथ बैठक प्रारंभ हुई । कार्यवाही की पुष्टि व नवीन सत्र 2025 26 की राजकीय, अशासकीय, वित्तविहीन, सीबीएसई विद्यालय से नवीनीकरण,अंशदान, संबद्धता शुल्क, वारंट शुल्क की कार्यवाही पर चर्चा की गई। लखनऊ में प्रस्तावित 19वी नेशनल जंबूरी और ग्रैंड फाइनल डायमंड जुबली जंबूरी में प्रतिभागिता कराने व श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार करना, स्काउट गाइड वर्दी , हब पीएम शील्ड पुरस्कार हेतु आवेदन एडवेंचर कोर्स समय-समय पर होने वाले एडवेंचर कोर्स में प्रतिभा करने ओ ई एम एस पोर्टल पर रजिस्...