बदायूं, नवम्बर 7 -- ककोड़ाधाम, संवाददाता। भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में मिनीकुंभ मेला ककोड़ा में चल रहे खोया पाया समाज सेवा शिविर में स्काउट ने मेले में 302 से अधिक खोये बच्चों और बुजुर्गों को उनके परिजनों से मिलाया। जिसके बाद उन परिवारों के चेहरा खिल उठे और स्काउट को जयहिन्द कहकर धन्यवाद ज्ञापित किया। गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव और पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने स्काउट गाइड निशुल्क सेवा शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले में खोये बच्चों और बुजुर्गों के रजिस्टर रिकॉर्ड को देखा। स्काउट द्वारा वर्षों से किये जा रहे कार्यों की सराहना की। कहा, स्काउट द्वारा मेले में 24 घंटे की जा रही सेवा की वजह से मेला सही से संपन्न हो जाता है। प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि युव...