कुशीनगर, नवम्बर 11 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर में पांच दिवसीय स्काउट और गाइड शिविर मंगलवार को प्रारंभ हुआ। इसमें 180 डीएलएड प्रशिक्षुओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा स्काउट गाइड ध्वजारोहण से हुआ। डायट प्राचार्य डॉ. रामजियावान मौर्य ने कहा कि डीएलएड प्रशिक्षुओं के द्विवर्षीय प्रशिक्षण में स्काउट गाइड शिविर में प्रतिभाग करना अनिवार्य होता है। शिविर में प्रशिक्षु अनुशासन, समाजसेवा तथा पर्यावरण संरक्षण के कौशल सीखेंगे। नोडल शिवनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि शिविर डीएलएड 2023 और 2024 के प्रशिक्षुओं का लगा है, जिसमें कुल 180 प्रशिक्षु प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर के माध्यम से प्रशिक्षुओं में राष्ट्र प्रेम और सामाजिक एकता की भावना का विकास होगा। इस दौरान प्रशिक्षक इजहारूल खान, प्रवक्त...