जहानाबाद, मई 22 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद द्वारा रेडक्रॉस यूथ क्लब के गठन हेतु भारत स्काउट ऐण्ड गाइड के स्काउटों और गाइडों के साथ रेडक्रॉस भवन के सभाकक्ष में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सोसायटी के वाइस-चेयरमैन इबरार अहमद ने की। मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव, राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं भारत स्काउट ऐण्ड गाइड दोनों का उद्देश्य सेवा है। सेवा की भावना से लैस होकर ही इन संस्था द्वय के सदस्यगण अपना योगदान देते हैं। सामान्य एवं असामान्य परिस्थितियों में दोनों संस्थाओं को निरंतर पूरी निष्पक्षता, तटस्थता, कर्मठता के साथ मानवता की सेवा करनी है और सेवा के इस कार्य को स्वयंसेवक बन करते भी हैं। रेडक्रॉस सोसायटी की कोशिश है कि जहानाबाद के स्काउटों एवं गाइडों को रेडक्रॉस यूथ क्लब का सदस्य बनाया जाए,...