जहानाबाद, अगस्त 12 -- अरवल, निज संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड अरवल के द्वारा जीए उच्च विद्यालय अरवल में आयोजित परेड प्रदर्शन सह आवासीय प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग दीपक कुमार ने जायजा लिया। डीपीओ के पहुंचने पर भारत स्काउट और गाइड जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार के नेतृत्व में स्काउट और गाइड कैडेट के द्वारा स्वागत किया गया और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 15 अगस्त के परेड में प्रदर्शन के लिए स्काउट और गाइड कैडेट के द्वारा प्रतिदिन परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में स्काउट और गाइड को सम्बोधित करते हुए दीपक कुमार द्वारा स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चे अनुशासित जीवन जीने की कला और इस प्रशिक्षण के माध्यम से राष्ट्रपति अवार्ड तक प्राप्त करते हैं। और अपने लक्...