अररिया, मई 12 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त रामकुमार सिंह ने स्काउट गाइड से आह्वान पर जिला स्काउट गाइड की टीम ने रविवार को स्थानीय प्लस-टू ली एकेडमी खेल मैदान में उपस्थित छात्र-छात्राओं और स्काउट गाइड को आपातकालीन स्थिति में हम क्या कर सकते हैं, उसकोे मॉक ड्रिल जिला संगठन आयुक्त स्काउट व संयुक्त राज्य सचिव बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर बैजनाथ प्रसाद ने स्काउट गाइड को बताया कि आपातकालीन की स्थिति दो प्रकार के सायरन बजाए जाते हैं। पहले सायरन जो तेज आवाज का होता है, जिसका अर्थ है कि आपात स्थिति उत्पन्न की घटना होने वाली है। जिससे बचाव के लिए सर्वप्रथम सभी को जमीन पर लेट जाना चाहिए या आसपास में रखें टेबल आदि के नीचे चले जाना चाहिए या किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर अपना बचाव ...