बुलंदशहर, अगस्त 1 -- बुलंदशहर। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बुलंदशहर की जिला कार्यकारिणी की बैठक बृहस्पतिवार को स्काउट भवन पर हुई। बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्त डॉ. नरेश कुमार शर्मा ने की। इस दौरान उनके साथ नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्त एवं जिला सचिव मुनीष कुमार का स्वागत किया गया। इस दौरान स्काउट-गाइड की होने वाली कार्यशाला व प्रशिक्षण आदि के आयोजन पर चर्चा की गई। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मेरठ मंडल अमित कुमार ने कोटा, विषय चयन, कलर पार्टी, अनुमान लगाना, मार्च पास्ट व फाइनलिंग प्रोजेक्ट इत्यादि गतिविधियों की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। इस दौरान जिला कमिश्नर स्काउट मनोज कुमार, जिला कोषाध्यक्ष मलूकचंद, जिला कमिश्नर रेंजर डा. सीमा, जिला कमिश्नर एडल्ट रिसोर्स रमाकांत वर्मा, जिला सचिव मुनीष कुमा...