मैनपुरी, सितम्बर 18 -- भारत स्काउट और गाइड कार्यालय पर चल रहे पांच दिवसीय तृतीय सोपान जांच शिविर के चौथे दिन शिविर का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ हुआ। शिविर में सभी प्रतिभागियों को बीपी सिक्स कराया गया एवं उसका टेस्ट लिया गया। प्रतिभागियों से प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान की गांठों का टेस्ट लिया गया। भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव डॉ दिनेश कुमार यादव की देखरेख में जांच शिविर आयोजित हो रहा है। प्राथमिक सहायता के अंतर्गत अलग-अलग पट्टियां बंधवाई गईं। स्काउट एवं गाइड का 16 दिशा की जानकारी में बियरिंग और बैक बियरिंग का टेस्ट लिया गया। अलग-अलग सोपान में कौन-कौन से पदक होते हैं इसका भी टेस्ट लिया। सभी प्रतिभागियों से प्रगतिशील प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली गई। जांच शिविर में गाइड वर्ग में सहायक लीडर ट्रेनर गाइड कुसुम चौहान के साथ ब...