बिजनौर, फरवरी 19 -- उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था बिजनौर की बैठक में जिला एडल्ट रिसोर्स (स्काउट) निशांत यादव व सीनियर लीडर ट्रेनर सत्यपाल सिंह मलिक ने स्काउट एवं गाइड गतिविधि को नियमित करने पर जोर देते हुए कहा कि हमें स्काउट गाइड कि प्रत्येक गतिविधि को समय से पूरा करना है। जिन विद्यालयों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सोपान शिविर आयोजित नहीं हुए हैं उनमें समय से पूरा कराया जाए। आरबीडी कन्या कालेज में जिला एडल्ट रिसोर्स (स्काउट) निशांत यादव की अध्यक्षता एवं जिला सचिव कैलाश चंद के संचालन में आयोजित बैठक में बीईओ मो.पुर देवमल डा. प्रभात कुमार ने बेसिक शिक्षा परिषद में स्काउट एवं गाइड की सभी गतिविधियों को नियमित रखने का आह्वान किया। आरबीडी प्राचार्या डा. पारूल त्यागी ने कहा कि रोवर/रेंजर्स गतिविधि का वार्षिक कैलेंडर जारी होना चाहिए,...