बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- स्काउट एंड गाइड सोपान : शिक्षा का लक्ष्य सिर्फ रोजगार पाना नहीं, ज्ञानवान बन समाज व देश की करें सेवा अपनी क्षमता को पहचानें और खुद को कुशल बनाएं, तभी जीवन में बढ़ेंगे आगे सबों का जीवन है अनमोल, खुद के साथ दूसरों के लिए मददगार बनो गाइड का मतलब ही लोगों का मार्गदर्शन करना तृतीय सोपान में छात्राओं को पढ़ाया गया स्वास्थ्य और सेवा का पाठ फोटो : गाइड सोपान : हरनौत केवी में शनिवार को भारतीय स्काउट एंड गाइड के तृतीय सोपान में शामिल सूबे के पटना, दरभंगा समेत 44 केंद्रीय विद्यालयों की छात्राएं। बिहारशरीफ/हरनौत, निज संवाददाता। शिक्षा का लक्ष्य सिर्फ रोजगार पाना नहीं है। प्रमाणपत्र लेनेभर से हम या आप ज्ञानवान नहीं बन सकते हैं। अध्ययन एक तपस्या है। इसके लिए खुद को साधना होगा, तभी हम ज्ञानवान बनेंगे। आप सभी ज्ञानवान बन समाज व देश क...