मुंगेर, मई 22 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड ने प्लस टू उच्च विद्यालय साढ़ा दशरथपुर में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई। मौके पर उपस्थित सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने राजीव गांधी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राज्य से आएं हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य प्रशिक्षण आयुक्त आई भारती ने कहा कि राजीव गांधी एक आदर्शवादी नेता थे। वहीं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त कंचन रानी ने उन्हें उदारवादी नेता बताई। साथ ही कहा कि वे देश के अग्रणी महापुरुष थे। मुंगेर प्रमंडल के संगठन आयुक्त मो रहमतुल्लाह ने कहा कि राजीव गांधी देश की निर्भरता लाना चाहते थे। मौके पर स्काउट एंड गाइड के कई छात्र-छात्राओं ने भी विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...