किशनगंज, फरवरी 23 -- बहादुरगंज निज संवाददाता बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड किशनगंज के बैनर तले स्काउट एंड गाइड के जनक लाॅड बेड़ेन पावेल का 168 वा जन्मदिवस चिंतन दिवस के तौर पर मनाया शनिवार को प्लस टु हाई स्कूल कटहलबाड़ी के प्रागंण में जिला सचिव भारत स्काउट एंड गाइड मो अबु रेहान की उपस्थिति में स्काउट कैडेट्स द्वारा भारत स्काउट एंड गाइड के जनक लाॅड बेड़ेन पावेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर चिंतन दिवस मनाया सनद रहे कि भारत सहित अन्य कई देशों में स्काउट एंड गाइड के जनक लाॅड बेड़ेन पावेल का जन्म दिवस चिंतन दिवस के तौर पर मनाया गया कटहलबाड़ी में आयोजित चिंतन दिवस समारोह में स्काउट प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह द्वारा विधालय से जुड़े दर्जनों स्काउट एंड गाइड के बच्चों को स्काउट गाइड के जनक लाॅड बेड़ेन पावेल की जीवनी एवं स्काउट एंड...