जहानाबाद, अक्टूबर 16 -- लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आयोजित किया जा रहे चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता स्वीप गतिविधियों से मतदान के लिए मतदाताओं का बढ़ रहा रुझान जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले में विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीरता से प्रयास कर रहा है। जिला प्रशासन के प्रयासों का असर दिख भी रहा है। डीएम सह जिला निर्वाची अधिकारी अलंकृता पांडेय वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान पर खुद नजर रख रही हैं। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से डीएम लगातार संदेश दे रही हैं कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अत्यंत आवश्यक है। जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोग आगामी 11 नवंबर को वोट डालने के लिए निश्चित रूप से बूथों तक पहुंचें और अपने पसंद के नेता का चुनाव करें। इस पूरी कवायद में ...